IPL 2018 : Lokesh Rahul Catch Dropped by Ben Cutting, MI vs KXIP | वनइंडिया हिंदी

2018-05-16 40

Ben Cutting Dropped Lokesh rahul's catch. Preity Zinta should be thankful for that. It was off stumps Flighted delivery and rahul Stabbed it in the cover point direction. Ben Cutting Jumped high but was too short from the ball.

छठें ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब को उम्मीद को एक बड़ा झटका लगने वाला था. लेकिन, किंग्स इलेवन पंजाब और प्रीति जिंटा को बेन कटिंग का शुक्रगुजार मानना चाहिए. जिन्होंने लोकेश राहुल का उन्होंने कैच छोड़ा. क्रुणाल पांड्या की एक ऑफ स्टंप पर आती गेंद को राहुल कवर प्वाइंट की ओर खेलना चाहते थे. गेंद हवा में उछली, कटिंग के पास कैच लेने का एक बड़ा मौका था, लेकिन थोड़े छोटे रह गए. लिहाजा, लोकेश राहुल को मुंबई इन्डियन के खिलाफ पहला जीवनदान मिला.